बरौली अहीर ब्लॉक के बाद गांव का मामला, जांच को पहुंची पशुपालन विभाग की टीम
आगरा में लंपी वायरस का एक और संदिग्ध मामला आया है। एक साल की बछिया में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
आगरा में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गाय और बैल के संदिग्ध मिलने के बाद रविवार को बरौली अहीर ब्लॉक के गांव बाद में एक साल की बछिया में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जांच पर पशु चिकित्सक पहुंचे। बछिया का उपचार शुरू किया है। सोमवार को सैंपलिंग होगी। इससे पहले अछनेरा के कचौरा गांव में एक गाय और खंदौली के खांडा गांव में बैल संदिग्ध मिल चुका है।
पशुपालक धर्मपाल ने बताया कि बछिया की उम्र एक साल है। शरीर पर गांठे उभर आई हैं। पशु ने खाना-पीना छोड़ दिया है। पशु चिकित्सक बीके सिंह ने बताया कि लंपी के लक्षण हो सकते हैं। बछिया को अन्य पशुओं से अलग रखा जा रहा है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाएं दी गई हैं। अधिकारियों को अवगत कराया है। गांव में इससे पहले खुरपका, मुंहपका, गलाघोंटू जैसे रोगों के टीके तो लगाए गए थे, लेकिन लंपी रोग के लिए अभी किसी भी प्रकार का कोई टीकाकरण नहीं हुआ है।
खांडा में डाला पशु चिकित्सकों ने डेरा
खांडा गांव में बैल में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद रविवार को पशु चिकित्सकों ने गांव में डेरा डाल लिया है। आस-पास के गांव नगला हरिराम, नगला ताल एवं मां भगवती गौशाला आंवलखेड़ा में वैक्सीनेशन कराया गया। डॉ विपिन यादव ने बताया कि पशुओं में इस समय लंपी वायरस फैलने की आशंका है। नगला हरिराम से 4 पशुओं की सैंपल जांच के लिए मथुरा भेजे गए हैं। उधर, दो दिन पहले भेजे सैंपल की रिपोर्ट रविवार तक नहीं आ सकी।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |