बरौली अहीर ब्लॉक के बाद गांव का मामला, जांच को पहुंची पशुपालन विभाग की टीम

 


 

आगरा में लंपी वायरस का एक और संदिग्ध मामला आया है। एक साल की बछिया में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

आगरा में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गाय और बैल के संदिग्ध मिलने के बाद रविवार को बरौली अहीर ब्लॉक के गांव बाद में एक साल की बछिया में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जांच पर पशु चिकित्सक पहुंचे। बछिया का उपचार शुरू किया है। सोमवार को सैंपलिंग होगी। इससे पहले अछनेरा के कचौरा गांव में एक गाय और खंदौली के खांडा गांव में बैल संदिग्ध मिल चुका है।

पशुपालक धर्मपाल ने बताया कि बछिया की उम्र एक साल है। शरीर पर गांठे उभर आई हैं। पशु ने खाना-पीना छोड़ दिया है। पशु चिकित्सक बीके सिंह ने बताया कि लंपी के लक्षण हो सकते हैं। बछिया को अन्य पशुओं से अलग रखा जा रहा है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाएं दी गई हैं। अधिकारियों को अवगत कराया है। गांव में इससे पहले खुरपका, मुंहपका, गलाघोंटू जैसे रोगों के टीके तो लगाए गए थे, लेकिन लंपी रोग के लिए अभी किसी भी प्रकार का कोई टीकाकरण नहीं हुआ है। 

खांडा में डाला पशु चिकित्सकों ने डेरा

खांडा गांव में बैल में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद रविवार को पशु चिकित्सकों ने गांव में डेरा डाल लिया है। आस-पास के गांव नगला हरिराम, नगला ताल एवं मां भगवती गौशाला आंवलखेड़ा में वैक्सीनेशन कराया गया। डॉ विपिन यादव ने बताया कि पशुओं में इस समय लंपी वायरस फैलने की आशंका है। नगला हरिराम से 4 पशुओं की सैंपल जांच के लिए मथुरा भेजे गए हैं। उधर, दो दिन पहले भेजे सैंपल की रिपोर्ट रविवार तक नहीं आ सकी।

पशुओं के प्रवेश पर नहीं लगी रोक

लंपी वायरस की रोकथाम के लिए शासन ने आगरा से सटे राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य जिलों की सीमाएं सील के निर्देश दिए थे। पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाई थी, लेकिन धरातल पर रोक नजर नहीं आ रही। पुलिस-प्रशासन ने इंतजाम नहीं किए। मथुरा सीमा से सटे अछनेरा में एक गाय संदिग्ध मिल चुकी है। हाथरस सीमा से सटे खांडा में बैल संदिग्ध मिल चुका है।

दस किमी. दायरे में करा रहे वैक्सीनेशन

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजयवीर चंद्रयाल ने बताया कि जहां संदिग्ध पशु मिले हैं। उनके पांच से दस किमी. दायरे में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। सोमवार को बछिया के सैंपल कराए जाएंगे। पशु पालक संदिग्ध पशुओं की सूचना कंट्रोल रूम पर दर्ज करा सकते हैं

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |

पत्नी ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में



पति-पत्नी के बीच शुक्रवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद पति काम पर चला गया पत्नी बेटी को लेकर मायके। जानकारी होने पर पति भी वहां पहुंच गया और बेटी को ले आया। शनिवार शाम को संदिग्ध हालात में बच्ची की मौत हो गई।

कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के घिनौना गांव में पति-पत्नी के विवाद में एक साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। पत्नी ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

घिनौना गांव निवासी अर्जुन और उसकी पत्नी फूलवती के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। इसके बाद पति काम चला गया और पत्नी मायके। शाम को लौटने पर पता चला कि पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई है। इस वह अपनी ससुराल अरहपुर चला गया।

पति का आरोप है कि ससुराल में उसका पत्नी और ससुराल वालों से विवाद हो गया। इसके बाद वह पुत्री को लेकर शनिवार सुबह लौट आया। अर्जुन के अनुसार, बेटी आशी को दूध पिलाने के बाद बिस्तर पर सुलाकर वह काम पर चला गया। शाम को काम से लौटा तो बेटी अचेतावस्था में मिली।

मायका पक्ष ने किया हंगामा 

गांव के एक चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी होने पर पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग गांव पहुंच गए। हंगामा कर दिया। पत्नी फूलवती ने पति अर्जुन पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरि ने बताया कि मासूम के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर सही स्थिति की जानकारी हो सकेगी। मां की तहरीर के आधार पर पिता अर्जुन को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

शराब पीने को लेकर था विवाद

पुलिस के अनुसार, अर्जुन और फूलवती के बीच विवाद की वजह पति का शराब पीना बताया जा रहा है। अर्जुन नशे में अक्सर पत्नी संग गाली गलौज करता था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद के साथ मारपीट भी होती थी।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |

पुलिस ने किया घटना का खुलासा, परिजन संतुष्ट नहीं, उठाए सवाल


 

पुलिस ने रविवार को सराफा कारीगर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक दो दोस्तों ने सराफा कारीगर की हत्या की थी। हालांकि मृतक के परिजन खुलासे से संतुष्ट नहीं है।

एटा के जलेसर के बड़ा बाजार निवासी सराफा कारीगर का शव शुक्रवार रात बाजरा के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि रुपयों के लालच में उसके दो दोस्तों ने बोरे से मुंह दबाकर गोपाल की हत्या की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की बाइक सहित जूते व मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त बोरा आदि बरामद किया है। उधर, घटना के खुलासे से परिजन असहमत हैं। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला पोस्तीखाना निवासी 22 वर्षीय गोपाल 31 अगस्त को कस्बे के चिंताहरण मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। उसके दोस्त थाना क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी प्रेमरतन व अलीगढ़ के अकराबाद थाना निवासी  विष्णुदेव उर्फ आकाश ने उसके मोबाइल पर कॉल किया और दोनों मंदिर जा पहुंचे। वहां से तीनों बाइक से ठेके पर पहुंचे और शराब खरीदी। गांव नगला बबूल के पास शराब पी। इसके बाद बाजरे के खेत में ले जाकर बोरे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

रुपयों के लालच में की हत्या 

एएसपी ने बताया कि युवक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गोपाल सुनार था, उसके परिजन के पास अच्छी रकम होने की संभावना चलते रुपयों के लालच में दोस्तों ने यह वारदात की। हत्या करने के बाद उसके शव को बाजरा के खेत में छिपा दिया। इसके बाद गोपाल के मोबाइल से फोन कर उसके परिजन से फिरौती मांगी। वहीं मृतक के पिता मुकेश का कहना है कि पुलिस ने गोपाल के जो दोस्त बताए हैं, वह उसके दोस्त नहीं हैं। लेकिन पुलिस ने उनकी एक बात नहीं सुनी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो रहा विरोधाभास

पुलिस ने बोरे से मुंह बंद कर हत्या किया जाना बताया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट इसका विरोधाभास कर रही है। शनिवार को कराए गए पोस्टमार्टम में सिर की हड्डियां टूटी होने की बात सामने आई। सिर में चोट लगने की वजह से मौत की बात कही गई है। उसकी मौत 24 घंटे पहले होना बताया गया है।

नौकरी छोड़ने पर मिल रही थी धमकी 

मृतक के पिता मुकेश का कहना है पुत्र कस्बा के एक व्यापारी के यहां नौकरी करता था। चार माह पूर्व उसने वहां नौकरी छोड़ दी थी। इसकी वजह से उसको धमकी मिल रही थीं। कई बार वह धमकी दे चुका था। मुकेश का कहना है  कि पुलिस की कार्रवाई से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। यह भी कहना है यह सारी बातें पुलिस को बताई थीं। लेकिन पुलिस ने पता नहीं किस तरह खुलासा कर दिया।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi |

Followers

Categories

Blog Archive

Popular Posts